Saturday, November 21, 2015

मुझे भी मोहब्बत है उनसे Love Story in Hindi With Image

मुझे भी मोहब्बत है उनसे
यूँ जो रोज मेरी गलियों से गुजरा करती हैं |
सबको देख सलाम पर मुझसे परदा करती है
जब भी कभी किस्मत दे जाती है कोई मौका
चुपके-चुपके उनकी नजरें मुझे देखा करती है
कभी सुबह तो कभी शाम ,किसी बहाने से
तेरे हाथों मुझे पैगाम भेजा करती है ,ये हवा
जा कह दे उन्हें ,मुझे भी मोहब्बत है उनसे

No comments:

Post a Comment