Saturday, November 21, 2015

वो फूलों की दीवानी है ! Hindi Love Story With Image

वो फूलों की दीवानी है!!!
वो रूप की रानी है मैं उसके ख्यालों का राजा हूँ |
वो फूलों की दीवानी है मैं उसका दीवाना हूँ |
वो हंसती है तो फिजायें उसके साथ हंसती हैं
वह चलती है तो बहारें उसके साथ चलती हैं
वह जिसे छू ले उसके सारे दर्द मिट जाते हैं
वह जिसे देख ले उसके सितारे बुलंद हो जाते हैं
हवा उसकी जुल्फों से खेलती है,
घटा उसके इशारों पर बरसती है
सितारे उससे रोशनी मांगते हैं,
रात उससे नई कहानी मांगती है
परियां उसे अपनी रानी कहती हैं
हाँ बस उसी का तो मैं दिवाना और वो मेरी दिवानी है
बस यही हमारे प्यार की कहानी है !

No comments:

Post a Comment