Saturday, November 21, 2015

दिल ने कहा कुछ लिखूं Hindi Love Poems, Story, Shayari


दिल ने कहा कुछ लिखूं
जब भी तुम्हे देखा दिल ने कहा कुछ लिखूं
तेरी खूबसूरती  लिखूं ,कि तेरी अदा  लिखूं ।
तेरी आँखों की उठती पलकों से निखरी सुबह
या तेरी झुकती पलकों में छुपी शाम  लिखूं ।
तेरी रेशम सी लहराती जुल्फों से बरसती घटा
या तेरी खामोश जुल्फों से उतरी छांव लिखूं ।
महफ़िलो में तेरे  हुस्न से बनायीं हुई गजल
और तन्हाई में कोरे पन्नो पर तेरा नाम लिखूं ।

No comments:

Post a Comment