Wednesday, October 28, 2015

HD Happy Diwali Wallpapers and Diwali Hindi Shayari







(1) खुशियाँ हो ओवर फ्लो मस्ती कभी न हो लो, 
सुख-शांति-समृद्धि की हो बौछार ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार.

(2) इस त्यौहार पर आपको हजारो ख़ुशी हासिल हो असत्य पर हमेशा सत्य की जीत हो चाहे आप कहीं भी रहे हमेशा अपनों का साथ हो !

(3) लक्ष्मी आयेगी इतनी  की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे इतना अधिक काम होगा,
घर,   परिवार, समाज    में बनोगे सरताज,
यही हमारा दिल से आपको पैगाम होगा ।


(4) पटाखा, फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो दीवाली की रात,
प्यार भरा हो दिन ये सारे,
खुशियाँ रहे सदा साथ तुम्हारे।


(5) पल  - पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीवाली पर हमारी यही शुभकामना।

(6) होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न  हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी साम न हो।


(7) लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान् आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे।


दीवाली कि हार्दिक शुभकामनाएँ

No comments:

Post a Comment