Friday, October 30, 2015
Thursday, October 29, 2015
Bewafa Shayari - Humne Apni Sanso Par Unka Naam Likh Liya

हमनें अपनी साँसों पर उनका नाम लिख लिया,
नहीं जानते थे कि हमनें कुछ गलत किया,
वो प्यार का वादा करके हमसे मुकर गए,
ख़ैर उनकी बेवाफाई से हमनें कुछ तो सबक लिया!
=================================
Humne Apni Sanso Par Unka Naam Likh Liya..
Nahi Jante The Ki Humne Kuchh Galat Kiya..
Wo Pyaar Ka Vada Humse Karke Mukar Gaye..
Khair Unki Bewafai Se Kuchh To Sabak Liya..!!
Wednesday, October 28, 2015
HD Happy Diwali Wallpapers and Diwali Hindi Shayari
(1) खुशियाँ हो ओवर फ्लो मस्ती कभी न हो लो,
सुख-शांति-समृद्धि की हो बौछार ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार.
(2) इस त्यौहार पर आपको हजारो ख़ुशी हासिल हो असत्य पर हमेशा सत्य की जीत हो चाहे आप कहीं भी रहे हमेशा अपनों का साथ हो !
(3) लक्ष्मी आयेगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यही हमारा दिल से आपको पैगाम होगा ।
(4) पटाखा, फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो दीवाली की रात,
प्यार भरा हो दिन ये सारे,
खुशियाँ रहे सदा साथ तुम्हारे।
(5) पल - पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीवाली पर हमारी यही शुभकामना।
(6) होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी साम न हो।
(7) लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान् आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे।
दीवाली कि हार्दिक शुभकामनाएँ
Monday, October 26, 2015
Sunday, October 25, 2015
Mera Haq To Nahi Hai

मेरा हक तो नही है
फिर भी ये तुमसे कहते हैं..
हमारी जिंदगी ले लो
मगर उदास मत रहा करो..
99% Muje Yakin Tha Ki Tu Meri Nahi Ho

99% मुझे यकीं था की तू मेरी नहीं हो सकती...
लेकिन वो 1% ने मुझे किसीका होने भीं नहीं दिया