Friday, October 30, 2015

Bewafa SHayari - Mat Zikr Kijiye Meri Ada Ke Baare Main

मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में,
मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में,
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं,
जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में। 💔

Thursday, October 29, 2015

Bewafa Shayari - Humne Apni Sanso Par Unka Naam Likh Liya


हमनें अपनी साँसों पर उनका नाम लिख लिया, 
नहीं जानते थे कि हमनें कुछ गलत किया, 
वो प्यार का वादा करके हमसे मुकर गए, 
ख़ैर उनकी बेवाफाई से हमनें कुछ तो सबक लिया! 

=================================

Humne Apni Sanso Par Unka Naam Likh Liya..
Nahi Jante The Ki Humne Kuchh Galat Kiya..
Wo Pyaar Ka Vada Humse Karke Mukar Gaye..
Khair Unki Bewafai Se Kuchh To Sabak Liya..!!

Bewafa Shayari - Hum To Jal Gaye Us Ki Mohabbat Mein

हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में
मोमकी तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे…तो
उसकी वफ़ा को सलाम.. !



========================


Hum To Jal Gaye Uski Mohabbat Mein
Moam Ki Tarah…
Agar Phir Bhi Koi Humen Bewafa Kahe…To
Uski Wafa Ko Salam.

Bewafa Shayari - Meri Wafa ki Kadar Na Ki


मेरी वफ़ा की कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता !

Haqeeqat Ho Aap Kaise Tumhe Sapna Kahun


हक़ीकत हो आप कैसे तुम्हे सपना कहु,
आपके हर दर्द को अब मैं अपना कहु,
सब कुछ कुर्बान है मेरी जान तुझ पर,
कौन हैं तेरे सिवा जिसे मैं अपना कहु !!!

Udas Hu Par Tujhse Naraz Nahi

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं।

Wednesday, October 28, 2015

HD Happy Diwali Wallpapers and Diwali Hindi Shayari







(1) खुशियाँ हो ओवर फ्लो मस्ती कभी न हो लो, 
सुख-शांति-समृद्धि की हो बौछार ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार.

(2) इस त्यौहार पर आपको हजारो ख़ुशी हासिल हो असत्य पर हमेशा सत्य की जीत हो चाहे आप कहीं भी रहे हमेशा अपनों का साथ हो !

(3) लक्ष्मी आयेगी इतनी  की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे इतना अधिक काम होगा,
घर,   परिवार, समाज    में बनोगे सरताज,
यही हमारा दिल से आपको पैगाम होगा ।


(4) पटाखा, फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो दीवाली की रात,
प्यार भरा हो दिन ये सारे,
खुशियाँ रहे सदा साथ तुम्हारे।


(5) पल  - पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीवाली पर हमारी यही शुभकामना।

(6) होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न  हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी साम न हो।


(7) लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान् आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे।


दीवाली कि हार्दिक शुभकामनाएँ

Monday, October 26, 2015

Zindagi Bhar Koi Sath Nahi Deta



जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने, 
लोग तो तब याद करते हैं जुब वह खुद अकेले हों!!!

Sunday, October 25, 2015

Aaj Bhi Ek Sawaal Hai Dil Mein


आज भी एक सवाल है इस दिल में, 
प्यार का गम बेशुमार है इस दिल में, 
कुछ कह नहीं पता ये दिल मगर, 
किसी दिल के लिए बहुत प्यार है इस दिल में !

Dekho Meri Ankhon Mein Khwab Kiske Hain



देखो मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं 
देखो मेरे दिल में तूफान किसके हैं 
तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते कोई नहीं गया, 
तो फिर ये पैरो के निशान किसके हैं

Uske Chale Jane Ke Baad


उसके चले जाने के बाद..
हम महोबत नहीं करते किसी से..
छोटी सी जिन्दगी है..
किस किस को अजमाते रहेंगे !

Mera Haq To Nahi Hai


मेरा हक तो नही है
फिर भी ये तुमसे कहते हैं..
हमारी जिंदगी ले लो
मगर उदास मत रहा करो..

99% Muje Yakin Tha Ki Tu Meri Nahi Ho



99% मुझे यकीं था की तू मेरी नहीं हो सकती...
लेकिन वो 1% ने मुझे किसीका होने भीं नहीं दिया

Saturday, October 24, 2015

Tera Ek Pal Ka Sath


तेरा एक पल का साथ खरीदने के लिए
थोड़ी-थोड़ी जिन्दगी रोज़ बेचता हूँ मैं..

Thursday, October 22, 2015

Apne Hseen hothon Ko Kisi


अपने हसीन होठो को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख़ लोग हे नजरो से चूम लिया करते हैं…!!

Jab Saari Duniya Soti Hai


जब सारी दुनिया सोती है , तो तू जागता है....
ऐ चाँद आशिक तू भी गजब का ही है....!!

Wo Pyar Hi Hamare Kabil Ka Na Tha

 
वो प्यार ही हमारे काबिल का ना था, वरना
मोहब्त की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे!